छत्तीसगढ़
आरती ध्रुव ,- नया रावणभाठा महासमुंद का सिविल जज नियुक्त होने पर
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद आरती ध्रुव पिता बलराम ध्रुव, निवासी – नया रावणभाठा महासमुंद का सिविल जज नियुक्त होने पर उनके निज निवास मे छ.ग. अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ जिला एवं ब्लॉक महासमुंद तथा समाज की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। श्री लक्ष्मण सिंह पैकरा जी को पीडब्लू विभाग में पदोन्नति होने पर तथा श्री वेदराम ध्रुव जी मानचित्रकार के पद पर सेवानिवृत्ति पर भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। बधाई प्रेषित करने वालों में एसपी ध्रुव प्रांतीय संयुक्त सचिव, एमएल ध्रुव जिला अध्यक्ष, महेश कुमार ध्रुव ज़िला महासचिव, टी आर ध्रुव कोषाध्यक्ष, सनमान सिंह दीवान प्रांतीय पदाधिकारी कंवर समाज, बीएस नेताम संरक्षक आदिवासी समाज, रामानंद ध्रुव, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर गोंड समाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।