अवैध पदार्थ गांजे के साथ उत्तरप्रदेश के दों तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम कों मुखबीर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति रेल्वे स्टेशन बेलसोण्डा के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रख हुआ है, सूचना पर सायबर सेल एंव थाना कोतवाली की टीम रेल्वे स्टेशन बेलसोण्डा पहुचकर मुखबीर की निशानदेही पर घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को पकड़ा गया वे एक मेहरून रंग का बड़ा सूटकेस लेकर बैठे मिला आरोपी युवक अंकित शर्मा पिता भगवती प्रसाद शर्मा दूसरा आरोपी वाहिद खान पिता रमजादी खान पूछताछ कर दोनो संदिग्धों की तलाशी लिया गया, सूटकेस एंव एक काले रंग का बैग रखा मिला उनकी तलाशी लेने पर सूटकेस में 04 पैकेट भूरे रंग के टेप में लिपटा अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामदा किया
मादक पदार्थ रखने के संबंध में वैध कागजात पेश करने के लिए कहा गया जिनके पास मादक पदार्थ गांजा रखने का कोई भी वैधानिक कागजात नही होने पर आरोपियों को कब्जे 20 किलो 780 ग्राम कीमती 10,39,000 रूपयें को जप्त कर दोनो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
आरोपी अंकित शर्मा पिता भगवती प्रसाद शर्मा उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड क्र. 62 लक्ष्मी नगर मालीनगला धनीपुर मण्डी थाना गांधीबारक अलीगढ़ जिला अलीगढ 02- वाहिद खान पिता रमजादी खान उम्र 26 वर्ष सा. सलेमपुर थाना इंगलास जिला अलीगढ दोनों उत्तरप्रदेश का रहने वाला हैं।