मतदान के लिए पालिका ने शुरू किया मतदाता जागरूकता अभियान
।कुजूरात्रे महासमुंद। नगर पालिका ने लोकसभा चुनाव के दौरान शहर सर्वाधिक मतदान और मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए बुधवार से मतदाता जागरुकता अभियान का आगाज किया है। अभियान में सहभागिता के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने विगत 29 मार्च को व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने लोकसभा चुनाव में महासमुंद में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए शहर के निवासियों, धार्मिक, व्यवसायिक, स्कूल-कॉलेज, सामाजिक, होटल व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत बढाने की अपील की है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार से स्वच्छता अभियान में नागरिकों का अधिक से अधिक सहयोग रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप महासमुंद नगर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है, उसी प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाकर प्रत्येक मतदाता को वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।