पालिका परिषद को सेवानिवृत होने पर नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा सादा समारोह
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद अरुण कुमार चंद्राकर सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद को सेवानिवृत होने पर नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा सादा समारोह का आयोजन कर शॉल, श्रीफल, और संघ द्वारा छायाचित्र देकर भावपूर्ण विदाई दिया गया। इस अवसर पर श्री चंद्राकर ने कहा कि राजस्व शाखा में आप सभी युवा टीम के साथ काम कर मैं भी अपने आप को युवा समझने लगा था। हम सब एक परिवार के रूप में काम करते रहे और समय कब बीत गया पता ही नहीं चला इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष जयकिशन सोनी ने कहा कि आपके साथ काम करने का खट्टा मीठा अनुभव रहा, साथी आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला। हम सब आपके दीर्घायु, स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सुरेश तिवारी , कृष्ण कुमार वैष्णव, अनुराग गुप्ता,चंद्रशेखर पाटकर ,जितेंद्र महंती, सीताराम चेलक, ललित साहू ,शुभम सोना, दुर्गेश कुंजेकर ,गोवर्धन वर्मा मुरारी साहू आदि पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।