छत्तीसगढ़
वार्डवासियों व महिलाओं की मांग पर किया जा रहा तालाब के पास उद्यान निर्माण: राशि
महामाया तालाब परिसर पर निर्माणाधीन उद्यान का नपाध्यक्ष राशि ने किया निरीक्षण, ठेकेदार को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
कुंजूरात्रे महासमुंद । वार्डवासियों और महिलाओं की मांग पर शहर के महामाया तालाब किनारे पालिका द्वारा उद्यान निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने निर्माणाधीन उद्यान का निरीक्षण कर उन्होंने निर्माण को लेकर ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। श्रीमती महिलांग ने बताया कि वार्डवासियों और महिलाओं द्वारा महामाया तालाब के पास उद्यान निर्माण की मांग की गई थी। मांग को ध्यान रखते हुए पालिका द्वारा कार्ययोजना तैयार कर उद्यान निर्माण किया जा रहा है। श्रीमती महिलांग ने बताया कि उद्यान निर्माण करीब 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है।