छत्तीसगढ़
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नयापारा महासमुन्द में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया
कुंजूरात्रे महासमुंद । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नयापारा महासमुन्द में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः मुरली में मधुबन की राखी के संदेश का वाचन केंद्र प्रमुख बीके प्रीति दीदी ने किया। बड़ी संख्या में उपस्थितजनों को रक्षासूत्र बांधकर संकल्प पत्र लिया गया। जिसमें स्वेच्छा से किसी एक बुराई को त्यागने का संकल्प भरकर दिया गया। रक्षाबंधन उत्सव की कुंजूरात्रे पत्रकार की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर किया गया। कार्यक्रम में मेरा छोटे भाई मोहन अडिल ,और बेटी बाहू उपस्थित सभी भाई-बहन कतारबद्ध होकर अपनी कलाई सजवाते रहे। उत्सव को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा था। भेंट स्वरूप सभी को प्रसाद (टोली) दी गई। कार्यक्रम में बीके भाई-बहनों की सक्रिय भागीदारी रही।