रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद शिव सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश ईकाई किसानों की समास्या को लेकर गंभीर है और पूर्व में भी सरकार जब बरदाना नहीं है कारण बता कर धान खरीदी बंद कर दी गई थी तब शिव सेना द्वारा किसान मोर्चा निकाल कर पुरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किया गया था तब सरकार को निर्णय लेना पड़ा और किसानों का धान किसानों के ही बरदाना में खरीदी करने मजबूर होना पड़ा आज फिर किसान खाद को लेकर संकट में है
शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय बंजारे कहा की प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है बारिश के रुकते ही किसानों यूरिया डीएपी पोटास जैसे अन्य खाद की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन ऐ बढ़ी दुर्भाग्य की बात है की प्रदेश के शासकीय सोसायटी में पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं है जबकि प्रदेश के किसान शासकीय सोसायटी पर ही आश्रित है है किसानों का धान बोआई का कार्य जब से शुरू हुआ तब से शिव सेना द्वारा खाद बीज को लेकर गंभीर है और जून माह ही ज्ञापन सौंपी गई लेकिन अधिकांश जगहों पर गंभीरता से नहीं लिया
गया
किसानों को लूटने वाले को न दें राजनीति संरक्षण
शिव सेना जिलाध्यक्ष ने कहा कि 266 रुपए का यूरिया 500 एवं 1350 रूपय का डीएपी 2000 रूपए प्रति बोरी बाजार में बिक रहा है और किसान के हितैषी बताने वाले राजनीति संरक्षण दे रहे इसी लिए कार्यवाही करने वाले अधिकारी शिकायत करने वाले से पूछते हैं कौन बेच रहा है व्यापारी तो बिल दे ही नहीं रहे शिव सेना ने मांग की है खाद की काला बाजारी रोकने अधिकारी किसान बन कर व्यापारी के पास जाएं
गोदाम की जांच हो किसके पास कितना स्टाक
शिव सेना पदाधिकारियों ने शासन से मार्ग की अधिकारीयो की टीम बने और किस दुकान दार के पास कितना खाद है जांच और अवैध भंडारण गोदाम में छापा मारकर कर किसानों को शासन द्वारा निर्धारित दाम में खाद उपलब्ध कराए ।