प्री मैट्रिक अजजा कन्या छत्रावास के प्रतिभावान छात्राओं को पुरष्कृत किया गया
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुन्द: 2 अक्टूबर गान्धी जयंती के अवसर पर शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छत्रावास महासमुन्द में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया । अतिथि के रूप में एस पी ध्रुव प्रांतीय संयुक्त सचिव अजाक्स व जिलाध्यक्ष शाअजजा सेवक संघ, तुलेन्द्र सागर जिला सचिव अजाक्स, एम एल ध्रुव जिला संगठन सचिव अजाक्स एवं ब्लाक अध्यक्ष शाअजजा सेवक संघ, अजय ठाकुर सदस्य अजाक्स एवं युवा इंजीनियर सुरेन्द्र ठाकुर ने गांधी जी के तैलीय छायाचित्र पर पुष्प धूप दीप से पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ स्वागत उद्बोधन में छात्रावास अधीक्षिका ऋतु चन्द्राकर ने अपने बालिकाओ की विशेष उपलब्धियों को बताते हुए कार्यक्रम का आयोजन उद्देश्य को बताया जिसमें कहा कि यह छात्रावास छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत आदिम जाति विभाग द्वारा संचालित है । वर्तमान में जिला के सुदूर ग्रामीण अंचल के 100 बालिकाएं छात्रावास में रहते हैं जो नगर के अलग अलग स्कूलों में अध्ययन रत है । इन बालिकाओं का दैनिक दिनचर्या निर्धारित है जिसमे अध्यापन के साथ साथ छत्रावास स्तर पर बालिकाओं के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिये विभिन्न प्रकार आयोजन कर बालिकाओं को सहभागिता कराते रहते हैं। इसी क्रम में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत छत्रावास परिसर की साफ सफाई के साथ स्वयं के लिये स्वच्छता का अनुशरण करना सिखाया गया के साथ बालिकाओं को प्रेरित करने के लिये विभिन्न सामाजिक, प्रतिष्ठित व्यक्तियों अधिकारी कर्मचारियों को आमंत्रित कर प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया जाता है। ऐसे ही विभिन्न आयोजनों में सहभागिता किये बालिकाओं को पुरस्कृत कर प्रेरित किया जाता है । इसी क्रम में गांन्धी जयंती के अवसर पर प्रतिभा सम्मान आप सभी अतिथियों के कर कमलों से दिया जाना है। शिक्षा सत्र 2023-24 दसवीं बोर्ड परीक्षा में छत्रावास में टॉप किये हैं योगिता ध्रुव 89.8%, देविका ध्रुव 89% एवं सुनिधि दीवान 82.30% को प्रशस्ति पर एवं स्मृति चिन्ह से अतिथियों ने सम्मानित किये। इसी तरह से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर जनजातीय महापुरुषों का बड़ा सा कोलाज पोस्टर बनाये जिसमे जान्हवी दीवान, आरती साहू, आंकाक्षा दीवान, पूनम ध्रुव को संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से प्रोत्साहित किये छतीसगढ शासन की महती योजना पोषण आहार जागरूकता माह के अंतर्गत सलाद सजाओ प्रतियोगिता में दीपिका ध्रुव प्रथम, केवल ठाकुर द्वितीय एवं डिम्पल ध्रुव तृतीय स्थान को प्रशस्ति पर व मोमेंटो भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा तुलेन्द्र सागर ने छात्राओं को पढ़ाई करने और अधिक अंक लाने के लिये पढ़ने लिखने का कौशल बताये। एस पी ध्रुव ने अजजा समाज के महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आदर्श मान कर प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किये। एम एल धुव ने छत्रावास जीवन के महत्व को बताया ऐसे शासन की सुविधा का लाभ लेकर अपने लक्ष्य को पप्राप्त कर सकते हैं।हम सभी ने छत्रावास में रहकर अध्ययन किये हैं । छत्रावास अधीक्षिका ऋतु चन्द्राकर ने बालिकाओं की देखरेख कर उनके दैनिक दिनचर्या पर नजर रखते हुए निरंतर प्रगति के लिये प्रेरित करती हैं इसके लिये उनके कार्यों की प्रशंसा की गई।अंत में अधीक्षिका ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन ओ पी चन्द्राकर शिक्षक केंद्रीय विद्यालय ने किया इस कार्यक्रम में छत्रावास के कर्मचारी तनुजा दुबे, रेशमा एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहे।