रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्यवक पर राशि त्रिभुवन की नियुक्ति….क्षेत्रवासियों के लिए हर्ष का विषय…..नीरज
नवगठित अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी में पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमति राशि त्रिभुवन महिलांग की नियुक्ति …महासमुंद जिले के साथ सम्पूर्ण क्षेत्रजनो में हर्ष की लहर है …कई वर्ष पश्चात क्षेत्र की मातृ शक्ति को किसी राष्ट्रीय दल में स्थान देकर मान सम्मान बढ़ाया है उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व विधायक प्रवक्ता नीरज परोहा ने की l
पूर्व प्रवक्ता ने … राशि त्रिभुवन महिलांग की नियुक्ति पर… कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ,विपक्ष के नेता राहुल गांधी ,महासचिव प्रियंका गांधी प्रभारी सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ,पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत समस्त नेताओ को साधुवाद देते हुए…महासमुन्द जिले को दिल्ली में स्थान देने पर आभार जताया l
पूर्व प्रवक्ता ने बुलेट न्यूज से कहा कि…लगातार क्षेत्र में बढ़ते कांग्रेस के प्रभाव…राज्य सरकार के प्रति आक्रोश व श्रीमती महिलांग के लगातार सशक्त विपक्ष की दमदार भूमिका से घबराकर सत्तारूढ़ दल भाजपा ने कुछ लोगो को सत्ता रूपी शक्ति का प्रलोभन देकर कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों के खिलाफ दुष्प्रचार करने के कार्य मे लगा दिया है ऐसे तत्व लगातार समर्पित कांग्रेसजनों के खिलाफ शिकायत.. हस्ताक्षर अभियान .मीडिया में उनके खिलाफ अनर्गल बाते प्रचारित करने आदि अनेकों अनेक कार्य मे लगे है ये सत्तारूढ़ दल के इशारों में…कांग्रेस दल के खिलाफ विधानसभा व नगरीय निकाय चुनाव में भी हमेशा मोर्चा खोलते है और जनमानस इनको इनके कार्यो का उचित प्रतिसाद हमेशा देती रही है l
पूर्व प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने ऐसे समय पर पूरे प्रदेश में ऐसे संघर्षशील महिला नेत्रियों की नियुक्ति की जब सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा मातृ शक्तियों को विभिन्न योजनाओं को कागजो में ही क्रियान्वयन कर छलावे का कार्य लगातार कर रही है वर्तमान में महतारी वंदन ….योजना में अपात्र बनाकर सम्पूर्ण प्रदेश में हजारों मातृ शक्तियों को वंचित किया गया है lउज्ज्वला योजना के बेहाल व्यवस्था किसी से छिपी नही है…स्वसहायता समूहों की आर्थिक बदहाली से मातृ शक्तियों के रोजगार की समस्या प्रतिदिन विकराल हो चली है सरकार बेसुध होकर केवल मोदी की गारंटी के क्रियान्वयन का बेसुरा रांग अलापने में व्यस्त है l
