छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है केंद्र सरकार : रश्मि चंद्राकर
कुंजूरात्रेमहासमुंद महासमुंद। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकरने कहा कि नीट का पेपर लीक हुआ है। एजुकेशन सिस्टमपर बीजेपी का कब्जा है। मेहनती छात्रों के साथ धोखाहुआ है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाईहोनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश केयुवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहाहै। पीएम मोदी इस लीक को रोकनहीं पाए, एक परीक्षा में गड़बड़ियोंके बाद आप रद्द कर चुके हैं, पतानहीं दूसरे को रद्द किया जाएगा यानहीं। लेकिन कोई न कोई तो इसके लिए जिम्मेदार है औरइसके लिए किनी न किसी को तो पकड़ा जाना चाहिए।नीट एग्जाम के बाद अब नेट परीक्षा में भी धांधली कीखबर सामने आ गई है। परीक्षा होने के एक दिन बार नेटकी परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। नुकसानछात्रों का हो रहा है। मध्य प्रदेश में व्यापम हुआ और व्यापमको नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूरे देश में फैला रहीहै। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. पेपर लीक काकारण है कि सारे वाइस चांसलर एजुकेशन सिस्टम कोभाजपा के लोगों ने और उनके पेरेंट्स आर्गेनाइजेशन नेकैप्चर कर रखा है। उनके खिलाफकार्रवाई होनी चाहिए। डॉरश्मि चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था काडिमॉनेटाइजेशन हो गया है, केंद्र की मोदी सरकार छात्रों केभविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।