भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर अधर्म पर धर्म की स्थापना की थी। बुराई पर अच्छाई की जीत हुआ : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 1 ग्राम लाफिंग खुर्द में रावण दहन कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
शामिल हुआ
आयोजन समिति के द्वारा चंदन गुलाल लगाकर कर स्वागत किया गया
भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू अपने उद्बोधन में कहा
दशहरे के दिन ही भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर अधर्म पर धर्म की स्थापना की थी। इसलिए इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है। वहीं इस दिन को विजयादशमी के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि इसी तिथि पर मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध किया था।इस दिन लोग रावण का पुतला बनाकर उसका दहन करते हैं और रावण दहन के साथ-साथ अपने अंदर की बुराइयों के दहन का भी संकल्प लेते हैं। साथ ही रावण दहन इस बात का भी संकेत है कि कोई बुराई कितनी भी बलशाली क्यों न हो, लेकिन उसकी हार निश्चित है। रावण को दशानन कहे जाने के पीछे एक नहीं, बल्कि कई मान्यताएं मौजूद हैं। ऐसा भी कहा जाता है रावण के 10 सिर शाब्दिक रूप से सत्य नहीं थे, बल्कि यह उसकी विभिन्न मानसिक और शारीरिक शक्तियों का प्रतीक माने जाते हैं।