स्वामी आत्मानंद तुमगांव में 10 अप्रैल से प्रवेश प्रारंभ
। ।कुंजूरात्रेमहासमुन्द हमारे संस्था प्रमुख श्री कुरील सर द्वारा दिशानिर्देश जारी किया गया है कि हमारे स्कूल स्वामी आत्मानंद तुमगांव में दिनाँक 10/04/2024 से 05/05/2024 तक कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का प्रवेश प्रारंभ हो चुका हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् हार्डकॉपी एवं आवश्यक दस्तावेज़ के साथ विद्यालय आए। आवेदन के लिए विद्यार्थी सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित होवे। कक्षावार रिक्त स्थानों की जानकारी के लिए अभिभावक स्वयं आकर विद्यालय से या पोर्टल से जानकारी ले सकते है जिन विद्यार्थियों को स्वामी आत्मानंद में अपना नाम अंकित कराना हैं वे अपने समस्त दस्तावेज के साथ निश्चित तिथि पर उपस्थित होवे।
नीचे दिए गए लिंक से आवेदन किया जा सकता है :- https://cgschool.in/Saems/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx