
महासमुन्द। ग्राम खैराभांठा के बच्चों की टोलियां घर-घर जाकर छेरछेरा देने निकल पड़ी, बच्चें हर्ष उत्साह के साथ घर-घर मांगते है ”माई कोठी के धान ल हेर हेरा” आवाज लगाये है, धान या चावल का अन्नदान किया जाता हैं अवसर पर मां अन्नपूर्णा की पूजा भी की जाती है, इसके साथ ही मीठा चीला, गुलगुला समेत अन्य पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते है.

घर के ईष्ट देव को अर्पित किया जाता है। फिर घर के सभी सदस्य प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है। वहीं बच्चे सुबह से ही झोले व बोरियां लेकर निकल गए और टोलियां बनाकर घर-घर जाकर छेरछेरा मांगे