Blogछत्तीसगढ़विभाग

महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारी पर एकतरफा जांच व कार्यवाही से सर्व अजा समाज में आक्रोश 

जांच अधिकारी संयुक्त संचालक को लिखित में दिया ज्ञापन, एकतरफा कार्रवाई होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद – जिला में अर्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 के कक्षा 4थीं अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में पूछे गये प्रश्न ” what is the name of mona’s dog ? के विकल्प ‘D’ में RAM शब्द मुद्रित है जिसका हिन्दु व अन्य संगठनों द्वारा शासन प्रशासन पर दबाव पूर्वक जिला शिक्षाधिकारी महासमुन्द्र श्री विजय कुमार लहरे को दोषी बताकर कार्यवाही करने के लिये शिकायत एवं धरणा प्रदर्शन किया जा रहा है। यह सरासर अन्याय है । जिसे शिक्षा विभाग द्वारा केवल महासमुन्द जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्टी करण जारी कर जांच की जा रही है। यह संज्ञान में लाना आवश्यक है कि उक्त प्रश्न-पत्र रायपुर संभाग के अन्य जिले धमतरी, रायपुर, बलोदा बाजार व गरियाबंद के साथ महासमुन्द में भी इसी प्रश्न पत्र व प्रश्न क्रमांक एवं विकल्प मुद्रित कर वितरित किया गया है। अर्थात यह त्रुटि सम्भाग स्तर पर हुआ है। परन्तु महासमुन्द्र जिला के अलावा अन्य किसी भी जिले में किसी भी धार्मिक व समाजिक संगठनों के द्वारा किसी प्रकार की संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत या कार्यवाही (धरणा, प्रदर्शन इत्यादि) नहीं किया गया है। इससे मन्शा साफ होता है कि महासमुन्द्र जिला में ही अनुसूचित जाति के जिला शिक्षा अधिकारी पदस्थ होने के कारण धार्मिक संगठनों के द्वारा दबाव बना कर शासन-प्रशासन को एकतरफा कार्यवाही व जांच के लिये बाध्य किया जा रहा है।

बताना लाजमी होगा कि महासमुन्द जिला प्रश्न पत्र निर्माण समिति द्वारा तैयार किया कक्षा 4थी अंग्रेजी विषय के लिये प्रश्न-पत्र मूल पांडुलिपि से प्रश्न पत्र मुद्रण ही नही किया गया । जिसमे उक्त प्रश्न व विकल्प का कोई उल्लेख नही किया गया है। यह जाँच का विषय होना चाहिए। जांच उपरांत संबंधित अधिकारी /व्यक्ति ,फर्म के ऊपर कार्यवाही किया जाना न्यायोचित होगा। बिना जांच किये महासमुन्द्र जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध एक तरफा कार्यवाही किये जाने पर सर्व अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य सामाजिक संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन का होगा। समाज सम्पूर्ण जांच की मांग करता है। जांच उपरांत दोषी पर उचित कार्यवाही का भी मांग करता है।

उक्त ज्ञापन सौंपने में सर्व अनुसूचित जाति समाज के सलाहकार दिनेश बंजारे,के आर सागर, सरंक्षक विजय बंजारे, जिलाध्यक्ष रेखराज बघेल, अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी शासकीय सेवक संघ (अजाक्स) के प्रांतीय सचिव, एसपी ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष अनिल ढीढी, सचिव तुलेंद्र सागर, दीनबंधु निराला व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button