छत्तीसगढ़

संभागायुक्त श्री कावरे पहुँचे बाग़बाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, स्वास्थ्य व्यवस्था का जायज़ा लिया       

ग्राम टेमरी में विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद 06 अक्टूबर 2024/ संभागायुक्त रायपुर श्री महादेव कावरे आज रविवार को बाग़बाहरा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाग़बाहरा में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होनें भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और उनके ईलाज की सुविधा, भोजन एवं नाश्ता आदि के संबंध में जानकारी ली। श्री कावरे ने उपस्थित चिकित्सकों को कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाए। ज़रूरी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में हो, इसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को पौष्टिक भोजन एवं शुद्ध पेयजल मिले यह सुनिश्चित किया जाये। इस मौके पर कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत  एस.आलोक, अपर कलेक्टर  रवि कुमार साहू, ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  पी.कुदेशिया, एसडीएम बाग़बाहरा  उमेश साहू सहित अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी साथ थे। संभागायुक्त ने इस दौरान ग्राम पंचायत टेमरी का भी दौरा किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, अमृत सरोवर तालाब, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS), और आंगनवाड़ी केंद्र का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से इन योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके लाभ के बारे में जानकारी ली।ऑंगनवाड़ी केंद्र पर श्री कावरे ने कार्यकर्ता और सहायिकाओं से बच्चों और गर्भवती महिलाओं के भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, वितरण प्रक्रिया और पोषण संबंधी आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक शौचालय की सफाई और रखरखाव की भी जांच की।

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत निर्मित तालाब का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जल संरक्षण और ग्रामीणों के लिए इसके महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जा रहे अनाज की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया की भी जानकारी ली ।श्री कावरे ने अधिकारियों को इन सभी योजनाओं के प्रभावी और समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि गांव के सभी नागरिक इनसे लाभान्वित हो सकें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button