ग्राम पंचायत खैरा में 30 जनवरी दिन मंगलवार को शाम 4 बजे से मड़ई मेला कार्य क्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ
महासमुन्द। ग्राम पंचायत खैरा में 30 जनवरी दिन मंगलवार को शाम 4 बजे से मड़ई मेला एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा थे। अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान, विशेष अतिथि जनपद पंचायत सभापति श्रीमती सरिता राकेश चंद्राकर, सरपंच श्रीमती नीलम रेवा राम कोसरे, उपसरपंच श्रीमती नीलम लीलाधर विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनोज चंद्राकर, पूर्व सरपंच आशाराम साहू, बैद्यराज बृजलाल यादव,जनपद पंचायत कृषि विभाग सभापति दिग्विजय साहू, गौकरण साहू, ललित चंद्राकर, दीपक चंद्राकर, सीताराम चंद्राकर, फागु विश्वकर्मा, शिव कुमार धुरु, देवा तारक, राजकुमार कंडरा, रमेश कंडरा, दिलीप चंद्राकर पंचायत के पदाधिकारिगण आदि उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की और कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर यादव समाज द्वारा पारंपरिक रूप से अतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। विधायक श्री सिन्हा ने क्षेत्रवासियों को मड़ई मेला के आयोजन के लिए बधाई दी तथा अपनी ओर से कई सौगाते दी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि जनपद पंचायत सभापति प्रतिनिधि राकेश चंद्राकर ने गांव वासियो को मेला मंडई की बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि मड़ई गांव की पारंपरिक संस्कृति से जुड़ा हुआ है। गांव की सुख समृद्धि के लिए इसका आयोजन प्रतिवर्ष किया जाना चाहिये। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनोज चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की परंपरा मड़ई मेला समाज द्वारा अभी भी जीवंत रखा गया है। इस पारंपरिक संस्कृति को सहेज के रखते हुए आगे बढ़ाना है। पारंपरिक संस्कृति के विकास के लिए भी शासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहा है। सरकार बनाने से पहले जनता से जो वायदा किए थे। उन सभी वादों को प्राथमिकता में रखते हुए पूरा कर रहे है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वही विधायक प्रतिनिधि लीलाधर विश्वकर्मा एवं प्रदीप चंद्राकर ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सभी योजनाओ का लाभ उठाने ग्रामीण अंचल सहित शहर में आये दिन शिविर लगाकर ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु जानकारी दिया जा रहा। शासन के विभिन्न योजनाओं के अलावा भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की मांगों और समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी सक्रिय विधायक योगेश्वर सिन्हा कर रहे है। इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ गणमान्य नागरिकगणों का श्रीफल भेंट कर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।