24 वे राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 24 9.2024 को खो-खो खेल के अंतर्गत 14 वर्ष बालक बालिका का मैच संपन्न हुआ जिसके परिणाम इस प्रकार रहे ।
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद ।24 वे राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 24 9.2024 को खो-खो खेल के अंतर्गत 14 वर्ष बालक बालिका का मैच संपन्न हुआ जिसके परिणाम इस प्रकार रहे ।
पहला मैच बालक वर्ग में रायपुर विरुद्ध सरगुजा हुआ जिसमें रायपुर जोन ने 18_17 से यह मैच जीते द्वितीय मैच बालिका वर्ग में रायपुर विरुद्ध सरगुजा के मध्य हुआ जिसमें रायपुर ने यह मैच 26 _1से विजय हासिल किया।
तृतीय मैच बालक वर्ग में बिलासपुर और दुर्ग के मध्य हुआ जिसमें दुर्ग ने यह मैच दुर्ग ने यह मैच एक परी और एक अंक से जीत हासिल किया।
चौथा मैच बालिका वर्ग में बिलासपुर विरुद्ध दुर्ग के मध्य हुआ जिसमें बिलासपुर में यह मैच 16-15 से विजय हासिल किया पांचवा मैच वाला रायपुर बस्तर के मध्य हुआ जिसमें बस्तर ने यह मैच 19_4 से जीते
छठवां मैच बालिका वर्ग में रायपुर विरुद्ध बस्तर के मध्य हुआ जिसमें बस्तर में यह मैच 13_0 से जीत हासिल किया।
सातवां मैच बालक वर्ग में सरगुजा विरुद्ध बिलासपुर के मध्य हुआ जिसमें सरगुजा ने यह मैच 21 16 से अपने नाम किया ।आठवां मैच बालिका वर्ग में सरगुजा विरुद्ध बिलासपुर के मध्य हुआ जिसमें बिलासपुर ने यह 13_0 से जीत हासिल किया। यह जानकारी खो-खो खेल के संयोजक हीरेंद्र कुमार साहू एवं सहसंयोजक हिरेंद्र कुमार देवांगन ने जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री अंजलि बरमाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हिना ढालेन, श्रीमती शोभा दीवान ने खिलाड़ियों को सुभाषिश प्रदान किये और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दिए।