छत्तीसगढ़

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द की टीम के द्वारा की गई

 कुंजूरात्रे महासमुन्द  छत्तीसगढ में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये व छत्तीसगढ में आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।  थाना बसना* के 03 प्रकरण में आरोपी 01. चन्द्र दास पिता शंकर दास उम्र 30 वर्ष सा. वार्ड नं. 6 बसना महासमुन्द, 02. डिग्री सेठ पिता भगवतीया सेठ उम्र 42 वर्ष सा. वंसुलाडीपा, बसना महासमुन्द, 03. अजहर खान पिता अब्दुल खान उम्र 26 वर्ष सा. वार्ड नं. 11 बसना महासमुन्द, रामलाल मुखर्जी पिता अहिबरन उम्र 51 वर्ष सा. ग्राम सिरको बसना महासमुन्द से कुल 24 लीटर शराब कीमती 4800 रूपये जप्त किया गया *थाना सांकरा* में 04 प्रकरण में आरोपी 01. योगेश चैहान पिता हेमलाल चैहान उम्र 30 वर्ष सा. अंसुला, सांकरा महासमुन्द 02.कमल अग्रवाल उर्फ बंटी पिता स्व. रूपेश अग्रवाल उम्र 42 वर्ष सा. भगत देवरी, सांकरा महासमुन्द, 03 राकेश साहू पिता शंख कुमार साहू उम्र 27 वर्ष सा. माटीदरहा सांकरा महासमुन्द 04. शंख कुमार साहू पिता पुष्तम साहू उम्र 48 वर्ष सा. माटीदरहा सांकरा महासमुन्द से कुल 20.8 लीटर शराब कीमती 11370 रूपये जप्त किया गया *थाना बागबाहरा* में 01 प्रकरण में आरोपी 01.कौशल सांवरा पिता भुषण सांवरा उम्र 32 वर्ष सा. रयताल थाना कोमाखान, महासमुन्द से कुल 16 लीटर शराब कीमती 3200 रूपये जप्त किया गया, *थाना पटेवा* में 01 प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र गिलहरे पिता सोनसाय गिलहरे उम्र 42 वर्ष सा. पचरी, पटेवा महासमुन्द से कुल 4 लीटर शराब कीमती 1200 रूपये जप्त किया गया, *थाना पिथौरा* में 01 प्रकरण में आरोपी जोहित राम बरिहा पिता समारू बरिहा उम्र 47 वर्ष सा. ग्राम चिखली, पिथौरा महासमुन्द के कब्जे से कुल 4 लीटर शराब कीमती 800 रूपये जप्त किया गया, *थाना तेन्दूकोना* में 01 प्रकरण में आरोपी भागवत कोडा पिता स्व. रघुराम उम्र 48 वर्ष सा. उडिया पारा घोघरा, तेन्दूकोना महासमुन्द के कब्जे से कुल 3.42 लीटर शराब कीमती 1710 रूपये जप्त किया गया, *थाना खल्लारी* में 01 प्रकरण में आरोपी छबिलाल कठोलिया पिता देवकुमार कठोलिया उम्र 23 वर्ष सा. कन्हारपुरी, खल्लारी महासमुन्द के कब्जे से 3 लीटर शराब कीमती 600 रूपये जप्त किया गया। *थाना सरायपाली* के 01 प्रकरण में आरोपी रमेश साहू पिता खीरसाय साहू उम्र 26 सा. मूंघ सरायपाली महासमुन्द से कुल 3.6 लीटर शराब कीमती 1800 रूपये जप्त किया गया। महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाहीकीगई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button