कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद जय भीम जय सेवा जय अजाक्स
सूचना
27 मई 2025 को संध्या 5 बजे बौद्ध बिहार महासमुन्द में ब्लॉक स्तरीय आवश्यक बैठक रखा गया है।
अजाक्स टीम महासमुन्द जिलाध्यक्ष कमलेश ध्रुव जी एवं एस पी ध्रुव जी प्रांतीय सचिव के निर्देशन में 11 जून 2025 को sc st समाज हित में विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्र व्यापी विशाल धरना प्रदर्शन तूता नवा रायपुर में किया जाना है। जिसके प्रचार प्रसार के लिये कार्य विभाजन एवं दायित्व हेतु विकास खण्ड स्तरीय महासमुन्द ब्लाक का आवश्यक बैठक 27 मई 2025 को बौद्ध बिहार महासमुंद में रखा गया है। अपने हक अधिकार के लिये समस्त sc st समाज के पदाधिकारी गण, अधिकारी कर्मचारी के पदाधिकारी गण, अजाक्स के सदस्यगण आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य । ताकि 11 जून के कार्यक्रम मो सफल बनाया जा सके।
विनीत तुलेन्द्र सागर जिला सचिव छ ग अजाक्स जिला इकाई महासमुन्द
