आरोपीयो के कब्जे से कुल 5.670 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 56700 रूपये जप्त।
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 2 तस्कर गिरफ्तार

कुंजूरात्रे
महासमुंद। जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।
इसी तारत्म्य दिनांक 29/08/2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर सरायपाली से भवरपुर के रास्ते परिवहन करने वाले हैं। पुलीस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी कि 02 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) संदीप पिता शौकी लाल वर्मा उम्र 32 वर्ष ग्राम भीलमी थाना सीपत जिला बिलासपुर (02) राहुल पिता द्वारिका प्रसाद सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष ग्राम फिलमी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 निवासी होना बताये जिनके पास मे रखे पिठ्ठू बैग की तलाशी लिया गया जिसमे खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 5.670 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों के कब्जे से कुल 5.670 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 56700 रूपये तथा 01 नग मोटर सायकल किमती 100000 रूपये जुमला कीमती 156700 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बसना में अपराध धारा 20B NDPS एक्ट के तहत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमांड मे भेजा गया।
