संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन
कुंजूरात्रेमहासमुंद 19 मई 2024। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन गांव-गाँव में नागरिक,किसान,महिला किसान, बेरोजगार हो रहे हैं अवैध कारखाना निर्माण,शासकीय भूमि पर कब्जा के साथ ही प्रदूषण,बाहरी लोगो के चलते क्षेत्र में आशांति का माहौल इसके लिए किसान हो रहे हैं संगठित।भाजपा विधायक सहित जिलाधीश महासमुंद, एसडीएम महासमुंद,तहसीलदार तुम गांव,पुलिस अधीक्षक महासमुंद, थानेदार तुमगांव करणी कृपा कारखाना प्रबंधक के प्राइवेट गार्ड की तरह करने लगे हैं नौकरी। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं जिलाधीश महासमुंद न्याय के लिए किसान कर रहे हैं संघर्ष। जिलाधीश महासमुंद,एसडीएम महासमुंद,तहसीलदार तुमगांव पर अवमानना का प्रकरण मान.उच्च न्यायालय में लंबित है। प्रदूषण को लेकर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जन आंदोलन होगा महासमुंद जिले में लगभग 45 गाँव के किसानों के बैठक में लिया गया है निर्णय।सैकड़ों गाँव तुमगांव परिक्षेत्र,सिरपुर परिक्षेत्र हो रहा है प्रभावित। राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के जिला संगठन प्रभारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप कर रहे हैं नेतृत्व। 30 मई 2024 को राम मंदीर खैरझिटी में किसान महापंचायत जिसके मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे होंगे।अध्यक्षता प्रसिद्ध रामयणी कलाकार नंदकुमार साहू करेंगे।।विशेष अतिथि किसान मोर्चा के संस्थापक दाऊ जी. पी.चंद्राकर,जागेश्वर प्रसाद,वेगेद्र सोनवेर,लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन,गोवर्धन वर्मा,छन्नु साहू, बृजबिहारी साहू,दशरथ सिन्हा, हेमसागर पटेल,डेविड चंद्राकर,नाथूराम सिन्हा,लीलाधर पटेल,तोषण सिन्हा सहित क्षेत्रीय किसान नेता होंगे।