गंजपारा, महासमुंद के दुकान में चोरी करने वाला आरोपी महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया 7250 रूपये जप्त।
कुंजूरात्रे महासमुंद सायबर सेल एवं थाना महासमुंद की सयुक्त कार्यवाही घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कौशिक राठौर निवासी गंजपारा सिंधी धर्मशाला वार्ड नंबर 20कुंजूरात्रेमहासमुंद महासमुंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि राखी पर्व में अपने पान दुकान की बिक्री का रकम करीबन 10,000 रुपये था जिसे दिनांक 19/08/2024 के रात्रि करीब 10 बजे उक्त 10,000 रकम को व्यापारियों को देने के लिये अपने दुकान के गल्ला में रखकर अपना घर चला गया था दिनांक 20.08.2024 के सुबह 06 बजे जब वह अपने दुकान खोलने आया तो सामने का शटर का ताला लगाने वाला बलैम टूटा हुआ था। शटर खोलकर दुकान अंदर जाकर देखा तो गल्ले का दराज भी टूटा हुआ था एवं गल्ला में रखे 10,000 रूपये भी नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना महासमुंद में अपराध/ धारा 331,305 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलीस टीम के द्वारा घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तथा मुखबिर से सूचना मिला की गेशन सिट्टा नामक व्यक्ति उक्त फूटेज से मिलता जुलता है कि टीम के द्वारा उसका पता कर (01) रोशन सिक्का पिना स्व० किशन सिक्का उम्र 21 वर्ष सा. वार्ड नंबर 11 दलदली रोड महासमुंद से पुछताछ किया गया। पूछताछ में उक्त दुकान में चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई रकम में से 7,250 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक पुरानी लोहे का राड़ (छड) को जप्त थाना महासमुंद में अपराध धारा 331,305 BNS कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
*यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा की गई।*