सतनाम भवन सुनसुनिया सतनामी मुक्ति मोर्चा बैठक अहूज की गई बागबाहरा
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद छत्तीसगढ़ सतनामी मुक्ति केंद्र पंजीयन क्रमांक 17678 के प्रदेश अध्यक्ष मान वीरेंद्र कुमार ढीढी जी के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला अध्यक्ष सत्यानंद जेंड्रे जी की अध्यक्षता में सतनामी समाज का विशेष बैठक सतनाम भवन सुनसुनिया बागबाहरा में आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से संत गुरू बाबा घासीदास जी की जयंती पर्व बिना फूहड़ नाच गम्मत के सादगी पूर्ण मानने एवं समाज के अलावा किसी गैर राजनैतिक व्यक्ति को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने हेतू निर्णय एवं संगठन के विस्तार के संबंध में चर्चा किया गया साथ ही हमारे समाज के निर्दोष जेल में निरुद्ध है उनको हर संभव मदद करने का निर्णय उपस्थित समाज जनों द्वारा लिया गया जिसमें प्रमुख रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम कोसरिया जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशोर सोनवानी जी, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मति नीतू रानी बांधे जी, जिला उपाध्यक्ष एवं राजमहंत किसुन पाटले जी, ब्लॉक अध्यक्ष पुराणिक निराला जी, प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बागबाहरा के ब्लॉक अध्यक्ष चिंता शाय जी,झलप क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कोसरिया जी, फिरगी परिक्षेत्र के अध्यक्ष किशुन घृतलहरे जी,ब्लॉक सचिव दयानन्द व्यवहार जी सहित ललित नारंग, एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रख उपस्थित समाज जनों को संबोधित किया जिसमे समाज जन काफी संख्या में उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हीरादास टंडन के द्वारा दिया गया