छत्तीसगढ़

देश की आजादी हमारे वीर सपूतों के त्याग और बलिदानो के द्वारा ही है – दीपक साहू

कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार मधुकर तथा आभार प्रदर्शन डिगेश कुमार ध्रुव के द्वारा किया गया।

कुंजूरात्रे महासमुंद स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिंगरौद में आजादी का 78 वा समारोह बड़े उल्लासमय वातावरण में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि दीपक साहू के द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व सरस्वती माता के तैल चित्र तथा देश के वीर बलिदानी सपूतों के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि की आसंदी से दीपक साहू ने अपने विचार बच्चों से साझा करते हुए कहा कि आज हमें जो आजादी मिली है जिसके द्वारा हम स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर रहे हैं वह हमारे पूर्वजों एवं हमारे वीर सपूतों के त्याग, बलिदान और कुर्बानी की वजह से ही है। जिन्होंने हिंदुस्तान की मिट्टी में जन्म लेकर अलग-अलग धर्म, जाति, वर्ण, संप्रदाय तथा विभिन्न भाषाओं के होते हुए भी देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुतियां दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम, सम्मान और कर्तव्य की भावना का विकास करते हुए अपने लक्ष्य को साधते हुए अपने देश की रक्षा और सेवा करने के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पुलिस अफसर बने। जिस तरह हमारे देश के भाग्य विधाता के रूप में शिक्षक एवं राष्ट्र निर्माण के रूप में विद्यार्थियों को जाना जाता है ठीक वैसे ही उनके गुणों के अनुरूप अपना लक्ष्य प्राप्त करें।

उद्बोधन की इसी कड़ी में अध्यक्षता कर रहे ग्राम सरपंच लूकेश्वरी साहू ने कहा कि आजादी के 77 वा साल व्यतीत हो जाने के कारण आज भी लोग मानसिक गुलामी से जकड़े हुए हैं चाहे वह किसी न किसी रूप में हो या किसी न किसी क्षेत्र विशेष की बात हो। देश में आज भी भ्रष्टाचार, भुखमरी, बेरोजगारी

व्याप्त है। आजादी के बाद भी लोगों में आपसी वैमनस्यता, आर्थिक असमानता की भावना प्रबल है साथ ही पूंजीवादी विचारधारा का विकास व्यापक पैमाने पर बढ़ रहा है जिसके कारण जो लोग धनवान है वह और अधिक धनवान होते जा रहे हैं तथा जो निर्धन है वह अति निर्धन होते जा रहे हैं तथा इन सबके बीच मध्यम वर्ग पिस्ते जा रहा है जिसके कारण लोगों में आपसी प्रेम एवं सहानुभूति की भावना देखने को नहीं मिलती। उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए सम्मानजनक एवं वरिष्ठ पदों पर आसीन होते हुए देश के विकासात्मक पहलुओं पर काम करने की सलाह दी।

उद्बोधन की इसी कड़ी में शिक्षक योगेश कुमार मधुकर ने कहा कि जिस तरह हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी हैं और आज हम उनकी बदौलत स्वतंत्रता दिवस के रूप में आजादी का जश्न मना रहे हैं जिस तरह उनकी कुर्बानियां व्यर्थ नहीं गई ठीक उसी तरह मैं सभी बच्चों से आग्रह करता हूं कि वह अपने उच्च शिक्षाओ के माध्यम से जीवन के पथ पर हमेशा अग्रसर होकर देश की निःस्वार्थ भावना से सेवा करें।

इसी कड़ी में समग्र शिक्षा शाला प्रबंधन समिति के संरक्षक सुखदेव मालेकर एवं अध्यक्ष संतराम पटेल, प्रभारी प्रधान पाठक गणेश राम चंद्राकर ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने गीत, कविता, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति के द्वारा अतिथियों का मनमोहन लिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक, उपसरपंच, समस्त पंचगण, ग्राम सचिव, पालकगण क्रमशः संतोष साहू, शोभाराम यादव, ओम प्रकाश कोसरेे, मोहनलाल साहू, परमेश्वर पटेल, किशन साहू, भाऊराम पटेल, हेमलाल कोसरे, संतराम पटेल, परदेसी राम साहू सहित शिक्षक पोखनलाल चंद्राकर, डिगेश कुमार ध्रुव सहित समस्त छात्र-छात्राएं अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button