परीक्षा को गंभीरता से लें एवं बच्चों को अगले विषय की तैयारी अवश्य करवाएं – लीलाधर सिन्हा
जाति प्रमाण पत्र एवं अपार आईडी की उपलब्धि पर वि. ख. शि.अधिकारी ने चिंगरौद के शिक्षकों को बधाई दी।
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद शासकीय स्कूलों में चल रहे अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने तथा सही समय पर शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं आने जाने का पता लगाने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा का निरंतर दौरा कार्यक्रम चल रहा है इसी कड़ी में वे संकुल समन्वय लक्ष्मीनाथ साकरिया के साथ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चिंगरौद का आकस्मिक निरीक्षण किया।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिन्हा ने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों की परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए जिस प्रकार शिक्षकों ने तीनों ही कक्षाओं के बच्चों को कक्षा अनुसार अल्टरनेट तरीके से रोल नंबर (पेन नंबर) एवं नाम सहित टेबल में स्टिकर लगाकर बैठक व्यवस्था की गई है वह सराहनी है। परीक्षा के दौरान उन्होंने बच्चों से प्रश्न पूछा कि परीक्षा में प्रश्न ज्यादा कठिन तो नहीं आया है ? तथा शिक्षकों के द्वारा परीक्षा समाप्ति के पश्चात अगली परीक्षा विषय के बारे में तैयारी करवाते हैं कि नहीं ? जिस पर बच्चों ने शिक्षकों के द्वारा अगले विषय की तैयारी करवाए जाने की बात कही विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा समाप्ति के पश्चात बच्चों को अगली विषय की तैयारी अवश्य करवाए साथ ही नियमित समय पर आने और जाने का ध्यान रखें, शिक्षक डायरी प्रतिदिन संधारण करें एवं पाठ्यक्रम पंजी के अनुसार कक्षा में शैक्षणिक अध्ययन कराने को कहा तथा स्कूल परिसर में किसी भी शिक्षक या सामुदायिक व्यक्ति अथवा बच्चों को मद्यपान- नशापान, गुटखा व तंबाकू का सेवन नहीं करने की सलाह दी। साथ ही बच्चों की जाति प्रमाण पत्र एवं अपार आईडी की उपलब्धि पर उन्होंने शिक्षकों को बधाई दी।
परीक्षा समाप्ति के पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिन्हा ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया साथ ही सप्ताह में दो बार बच्चों को खीर – पुड़ी, अचार एवं पापड़ दिए जाने की बात कही। उक्त अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक गणेश राम चंद्राकर, वरिष्ठ शिक्षक पोखनलाल चंद्राकर, योगेश कुमार मधुकर एवं डीगेश कुमार ध्रुव उपस्थित थे।