, 01अगस्त को राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन,
कुंजूरात्रे महासमुंद सैकड़ो किसानों ने करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के प्रदूषण के विरोध में संघर्ष का लिया संकल्प, 01अगस्त को राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन,क्रांति दिवस 09अगस्त को जुटेंगे महासमुंद में,किसान 04अगस्त को होगा फैसला,जिलाधीश महासमुंद माननीय उच्च न्यायालय का नहीं मान रहे हैं फैसला,शासकीय भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि छुड़ाने,गांव गांव सहित महासमुंद को प्रदूषण से बचाएंगे किसानों ने लिया संकल्प- किसान मोर्चा
तुमगांव 21 जुलाई 2024। गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड ने अंचल के सैकड़ो गांव का जीना किया हराम प्रदूषण से चारों ओर हाहाकार। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार औद्योगिक प्रदूषण के विरोध में आज जुलाई 2024 को श्रीराम जानकी मंदिर खैरझिटी (तुमगांव) में प्रभावित अंचल के किसान प्रतिनिधि दोपहर 03:00 बजे जुटें। किसानों की बैठक हुई ।जिसमें राजधानी सहित क्षेत्र के किसान नेता,किसान प्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक के मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे थे।वहीं अध्यक्षता प्रदेश किसान नेता वेगेन्द्र सोनवेर ने किया। बैठक में अंचल के 15 गाँव के सैकड़ो किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से प्रमुख रूप अशोक कश्यप,हेमसागर पटेल,दशरथ सिन्हा,नाथूराम सिन्हालिलाधर पटेल, अलख साहू,धर्मेंद्र यादव,बोधन यादव,बैशाखू सिन्हा,प्यारेलाल धीवर, शत्रुघन साहू पुनीत साहू, दीनदयाल साहू,ज्ञानसिंह बरिहा,कुमार बरिहा शत्रुघ्न बैरागी,डेरहु साहू,श्रीमती राधाबाई सिन्हा,श्याम बाई ध्रुव, रमशिला पटेल,टुकेश्वरी ध्रुव,पुस्वैया धीवर,धनेश्वरी यादव,ठगन सिन्हा, फुलेश्वरी यादव,बनवासा यादव,पुनई पटेल आदि शामिल हुए। बैठक में राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल दुबे द्वारा प्रदूषण के विरुद्ध पूर्व में किए गए संघर्ष का जानकारी दिया गया।उसके पश्चात सर्वसम्मति से एक मतेन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फैलाई जा रहे औद्योगिक प्रदूषण के विरुद्ध 01अगस्त को राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन, क्रांति दिवस 09अगस्त को जुटेंगे महासमुंद में,किसान 04अगस्त को होगा फैसला,जिलाधीश महासमुंद माननीय उच्च न्यायालय का नहीं मान रहे हैं फैसला,शासकीय भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि छुड़ाने,गांव-गांव महासमुंद को प्रदूषण से बचाएंगे किसानों ने लिया संकल्प।बैठक का संचालन राज्य आंदोलनकारी सत्याग्रह आंदोलन प्रभारी एवं जिला संगठन प्रभारी अशोक कश्यप ने किया।प्रदेश किसान नेता छन्नू साहू ने आभार प्रदर्शन किया