राजस्व पटवारी संघ के आंदोलन को अधिकारी, कर्मचारी फेडरेशन ने भी समर्थन दिया
कुंजूरात्रे महासमुंद राजस्व पटवारी संघ के आंदोलन को अधिकारी, कर्मचारी फेडरेशन ने भी समर्थन दिया. आज अधिकारी कर्मचारी फेडरेसन के अध्यक्ष टेकराम सेन के नेतृत्व में पदाधिकारी हड़ताल पंडाल में पहुँचे जहाँ उन्होंने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शीघ्र फेडरेसन के बैठक की बुलाने की बात कही जहाँ समर्थन के तरीको पर फेडरेशन द्वारा रणनीति बनाई जाएगी. राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने 32 बिन्दुओ पर स्पष्ट प्रकाश डाला जिसे लेकर राजस्व पटवारी संघ आंदोलनरत है. संभाग अध्यक्ष श्री राम दीवान ने पटवारीयों की परेशानियों का स्पष्ट जीवंत चित्रण किया. आभार प्रदर्शन रामकुमार साहू ने किया.इस अवश्य पर महासमुंद और बागबाहरा तहसील अध्यक्ष क्रमशः चंद्रभान साहू, नीरज वर्मा, नितेश श्रीवास्तव, खम्मन साहू, देवेंद्र ईगोले, रामनारायण चंद्राकर, कुलदीप शर्मा, राकेश थवाईत, बिंदु मारकंडे इत्यादि उपस्थित थे