महासमुंद। मुखबीर सुचना पर ग्राम सोनदादर जाने के कच्चा रास्ता में आरोपी रवि किशन मधुकर पिता हरदेव मधुकर उम्र 29 वर्ष साकिन सोनदादर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के कब्जे से 01. एक नीला रंग के बैग के अन्दर रखें 10 बाटल देशी मदिरा प्लेन शराब सीलबंद जुमला 7500 एमएल कुल कीमती 3200रूपये , 02. शराब परिवहन में प्रयुक्त एक काला रंग का टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GX 1315 कीमती करीबन 80000 रूपये कुल जुमला कीमती 83200 रूपये। को समक्ष गवाहन वजह सबुत में जप्त कर शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी रविकिशन मधुकर का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है। आरोपी के विरुद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 38/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया
Related Articles
पुण्यतिथि पर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राशि ने किया याद
14 October 2024
Check Also
Close