पूर्व विधायक का नपा अध्यक्ष पर आरोप उपेक्षा से उबरने का प्रयास मात्र नीरज
कुंजूरात्रे महासमुंद विधायक का नपा अध्यक्ष पर आरोप…उपेक्षा से उबरने का प्रयास मात्र नीरज
पूर्व विधायक डा विमल चोपड़ा जी ,जनमानस द्वारा नकारे जाने व पार्टी उपेक्षा किए जाने से उबरने मात्र नपा अध्यक्ष पर अनर्गल आरोप लगाए है जो निंदा जनक है उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता नीरज परोहा ने विज्ञप्ति में कही l
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि. नपा अध्यक्ष शहर मुखिया मजबूत राजनैतिक पृष्ठभूमि के रूप में दूसरी बार पदासीन हुई है और उनके कार्यकाल में विकास कार्यो की लंबी फेरहिस्त व अनवरत सक्रियता के चलते शहर वासी उनके प्रत्येक कार्यो में सहभागी के रूप में हमेशा तैयार रहते है जिससे उनके विरोधियों को यह कार्य गले की फांस की तरह होता है l पालिका कर्मचारियों के धरने आदि कार्यक्रमो में उपयोग के आरोप पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नपा अध्यक्ष के अनवरत सक्रियता व लोकप्रियता व अनेको बार निर्वाचित जनप्रतिनिधि के चलते उनके किसी भी कार्यक्रम में नपा कर्मचारियों की जरूरत नही हुई है l कर्मचारियों पर दुरुपयोग का आरोप सिर्फ पूर्व विधायक ही कह रहे है जबकि उन्ही के पार्टी के वरिष्ठ जनों को नपा अध्यक्ष के मजबूत जनाधार के बारे में स्मरण है l पूर्व विधायक नगर में दुर्व्यवस्था के आरोप को कांग्रेस प्रवक्ता ने पूरी तरह राजनैतिक करार देते हुए कहा कि… पूर्व विधायक एक बार नपा अध्यक्ष के साथ शहर का निरीक्षण कर ले आरोप की सच्चाई स्वमेव प्रदर्शित हो जाएगी l
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि महासमुंद नपा अध्यक्ष दायित्व के साथ ही महिला कांग्रेस की प्रदेश की वरिष्ठ पदाधिकारी भी है जिसके चलते तुमगांव में कांग्रेस संगठन के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी थी l
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि…नपा अध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय चौक में प्रदर्शन …विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयानों को सत्तारूढ़ दल द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश करने के खिलाफ वह सर्वधर्म समभाव पर आधारित था l उक्त प्रदर्शन पर केवल राहुल गांधी के समर्थन व सरकार के खिलाफ नारे व निंदा की गई l विपक्ष के कार्यक्रमों में देश मुखिया का नाम उछाल कर उनके समर्थन में बयान देना,…पूर्व विधायक का अपने ही पार्टी जनों का समर्थन हासिल करने का प्रयास मात्र व निन्दाजनक कार्य है l
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि…पूर्व विधायक नपा अध्यक्ष पर आरोप लगाने से पूर्व विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मूल बयानों को सामने लाए जो सदन अध्यक्ष व भाजपाई मीडिया द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश किया है
जारीकर्त नीरज परोहा