छत्तीसगढ़
अजय मारकंडेय जी लाखागढ़ पिथौरा का पीएससी में जिला सेनानी के पद में चयनित होने सतनामी समाज ने बधाई
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद अजय मारकंडेय जी लाखागढ़ पिथौरा का पीएससी में जिला सेनानी के पद में चयनित होने पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महासमुंद जिला की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं करते हैं। अजय मारकंडेय जी का छात्र जीवन बहुत ही संघर्षमय रहा है।यह उनकी छटवीं नौकरी है। पुलिस की नौकरी फिर एसआई व पीएससी से सहायक जेलर, के बाद सहकारिता विभाग के सीईओ फिर सहायक ट्रेजरी अधिकारी और अब जिला सेनानी (गृहविभाग) के पद पर चयनित हुए हैं। मारकंडेय जी की सपना डिप्टी कलेक्टर का है तब तक वे पीएससी क्वालीफाई करते रहेंगे। पुनः हार्दिक बधाई