छत्तीसगढ़
भाजपा शहर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान के तहत बुथ क्रं 182 एवं 186 में टोली बनाकर सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया गया
कुंजूरात्रे महासमुंद भाजपा शहर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान के तहत बुथ क्रं 182 एवं 186 में टोली बनाकर सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया गया अभियान के शहर संयोजक देवीचन्द राठी ने बताया कि उक्ता मतदान केन्द्रों में वार्ड क्र8 के युवा पार्षद श्री हफीज कुरैशी अतिथि बतौर उपस्थित थे। दोनो बुथकेन्ड में प्रभारी महेश चौहान भगवती करकसे पार्षद कमला बरिहा किशन बरिहा ललित मांझी सहित कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे नागरिकों मैं सदस्यता अभियान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा गया स्वप्रेरित होकर मोबाइल से सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।