प्राचार्य ने महिला शिक्षिका को स्कूल में पीटा
कुंजूरात्रे महासमुंद। जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ईश्वर दत्त खलको पर महिला शिक्षकों ने मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की शिकायत DEO डीएन मिश्र से भी की गयी है, जिसके बाद खुद डीईओ जांच के लिए स्कूल पहुंचे। शिक्षिकाओं ने अपनी शिकायत पर प्राचार्य पर मारपीट करने, जबरन फोटो खींचने और उपशब्द कहने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को जांच रिपोर्ट भेजते हुए कार्रवाई की सिफारिश की है।
प्राचार्य ने DEO-BEO से भी किया दुर्व्यवहार –
प्राचार्य आईडी खलको पूर्व में ही कई आरोपों में घिरे रहे हैं। वो कुछ दिन BEO के चार्ज में भी रहे हैं। उस दौरान भी कुछ विवाद उन्हें लेकर सामने आये थे। ताजा विवाद पेड़ काटे जाने को लेकर था, जिसकी शिकायत BEO तक पहुंची थी। प्राचार्य को आशंका थी, कि स्कूल के ही शिक्षकों ने इसकी शिकायत की है। इसी खुन्नस को आज स्कूल में विवाद शुरू हुआ और फिर जब जांच के लिए अधिकारी पहुंचे, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
स्कूल में पेड़ काटने की जांच के लिए गये थे BEO –
हायर सेकेंडरी स्कूल राजपुर में गरमी की छुट्टी के दौरान तीन पेड़ काटे गये थे। स्कूल में पेड़ काटने की शिकायत BEO के पास पहुंची, तो बीईओ आदित्य पाटनवार मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंचे। इस दौरान प्राचार्य ईश्वर दत्त खलको से जब पेड़ काटने को लेकर जानकारी मांगी गयी, तो प्राचार्य ने ये कहकर BEO के साथ दुर्व्यवहार किया,..कि आपको मैं क्यों जानकारी दूं, आप कौन होते हैं पूछने वाले, मेरे को जवाब देना होगा, तो मैं कलेक्टर को दूंगा..। प्राचार्य के इस व्यवहार से BEO भी हैरान रह गये, जब उन्होंने कटे हुए पेड़ की फोटो लेनी चाही, तो फोटो भी नहीं लेने दिया गया। जिसके बाद BEO स्कूल से लौट आये और फिर अपना प्रतिवेदन बनाकर DEO को भेज दिया।
प्राचार्य ने महिला शिक्षिका के साथ की मारपीट –
BEO के जाने के बाद लंंच ब्रेक हो गया। इस दौरान शिक्षिका लंच कर रही थी, हर दिन की तरह बाहर से चाय भी मंगाया गया था। इधर पेड़ काटे जाने की शिकायत उच्च अधिकारी तक पहुंचने को लेकर प्राचार्य पहले से ही जले भुने तो थे ही, शिक्षिकाओं को साथ बैठकर चाय-लंच करते देख, उनका पारा और भी हाई हो गया, उन्हें ये आशंका थी, कि शिक्षिकाओं ने ही शिकायत अधिकारियों से की है। लिहाजा, वो शिक्षिकाओं के पास पहुंचे, और उनसे अभद्रता शुरू कर दी, वो बोल रहे थे, …मैं अब बताऊंगा, कि नौकरी कैसे की जाती है। प्राचार्य शिक्षिकाओं की तस्वीरें खींचने लगे और ऊंची आवाज में चिल्लाने लगे। इस बीच जब शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया, तो शिक्षिका मीनू सिंह के साथ प्राचार्य ने मारपीट की। एक शिक्षिका तो इस कदर डर गयी, कि वो मेज के नीचे छुप गयी, जबकि एक शिक्षिका रोते हुए स्कूल से बाहर भाग गयी।
DEO शिकायत के बाद पहुंचे स्कूल, तो उनके साथ भी प्राचार प्राचार्य ने महिला शिक्षिका को स्कूल में पीटा