पुस्तक वितरण एवं मुंह मीठा कर प्रवेश उत्सव मनाया गया
कुंजूरात्रेमहासमुंद वितरण एवं मुंह मीठा कर प्रवेश उत्सव मनाया गयाशासकीय हाई स्कूल लाफिंन खुर्द में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। सरपंच श्री देव कुमार टंडन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस दौरान कक्षा दसवीं के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य ने संस्था के विभिन्न गतिविधियों एवं प्रवेश लक्ष्य की जानकारी देते हुए नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। साथ ही प्रबंध समिति के सदस्यों एवं पालकों तथा बच्चों से शत प्रतिशत प्रवेश दिलाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया । समिति सदस्य श्री नामदेव साहू एवं सुंदर साहू ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी बच्चे नियमित विद्यालय आए एवं अपने आसपास के सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाकर, विद्यालय अनुशासन का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाएं। संस्था के व्याख्याता श्रीमती प्रीति चंद्राकर ने सभी विद्यार्थियों को विद्यालय अनुशासन की जानकारी देते हुए नियमित विद्यालय एवं समय पर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया । मुख्य अतिथि देव कुमार टंडन ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों का स्वागत करते हुए मन लगाकर विद्या अध्ययन करने एवं नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया साथ है सभी नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को शासन द्वारा प्रदत्त निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया एवं चॉकलेट तथा बूंदी वितरण कर बच्चों का मुंह मीठा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राचार्य भारत साहू ने किया। कार्यक्रम में समिति सदस्य श्री सुंदर साहू, नामदेव साहू, भीखम साहू, प्रेमनाथ ध्रुव, तोष कुमार साहू एवं स्टाफ सदस्य श्रीमती प्रीति चंद्राकर, विनीता अंजलि दीवान, भूनेश्वरी जांगड़े, ममता ठाकुर, प्रकाश चंद्राकर, राधेश्याम सोनी अमित देवांगन ,नवीन एवं अधिक संख्या में है नवप्रवेशी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।