आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने आज तेंदूपत्ता फुंडू मुंशी संघ का समर्थन किया,
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने आज तेंदूपत्ता फुंडू मुंशी संघ का समर्थन किया, उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में घोषित 25000 रुपये वार्षिक मानदेय देने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक अमल नहीं हुआ है। 11000 मुंशी इसके लिए क्रमबद्ध आंदोलन करेंगे। जितने भी गरीब वर्ग के कर्मचारी है. आज फॉरेस्ट का दैनिक वेतन कर्मचारी का पैसा भी दीपावली के पहले कहा गया था, लेकिन कल
तक के उन्हें पिछले 8 महिने का पैसा भी नहीं मिला है, डीएफओ श्री राजपूत जी से बात हुई, उन्होंने कहा कि सरवर प्रॉब्लम है, पैसा मिल जाएगा। उधर लिपिक वर्ग कर्मचारी ने भी रैली निकाली है. और वेतन विसंगति एवं 5 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है, आज सरकार जीएसटी एवं अन्य माध्यम से करोड़ों अरबो रुपए कमा रही है, लेकिन पिछले कई वर्ष से भाजपा और कांग्रेस दोनों ने शासन किया है, लेकिन हर बार सिर्फ इन छोटे वर्ग के कर्मचारी मुंशी दैनिक वेतन भोगी के लिए शासन के पास पैसा नहीं रहता है।बड़े-बड़े कार्यक्रम करने के लिए लाखों करोड़ रुपए कहां से आ जाता है. आज अगर छोटे कर्मचारी सब खुश रहेंगे,
समय पर भुगतान होगा, अच्छे मानसिकता से कार्य करेंगे, और उससे प्रदेश और देश का ही विकास होगा, छोटे कर्मचारी फिर घर का जेवर जमीन गिरवी रखकर घर चलाने के लिए
कर्ज लेते हैं, और मानसिक परेशानियां में रहते हैं।
प्रतिदिन कई संस्थाओं के यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया जाता है. अभी हाल ही में कई गांव के लोगों ने बिजली की समस्या पर ज्ञापन दिया, आज सिरपुर क्षेत्र के जलकी उपोराडीह में लगभग 4 माह हो गया बिजली का ठिकाना भी नहीं रहता, ट्रांसफार्मर बदली भी नही किया गया है, शहर की पूरी रोड जर्जर स्थिति में है, जिले के इंजिनियर सुनील से बात हुई, बो
शासन प्रशासन भी