नपाध्यक्ष राशि के नेतृत्व में नगर की कुल देवी माँ महामाया में चढ़ाई जाएगी 51 मीटर की चुनरी
गरबा नाइट्स समिति की चुनरी यात्रा आज
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद। सोमवार को पंचमी के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के नेतृत्व में गरबा नाइट्स आयोजन समिति द्वारा नगर की कुल देवी माँ महामाया को 51 मीटर की चुनरी चढ़ाई जाएगी। इसके लिए आयोजन समिति की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 4 बजे आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य हाईस्कूल गरबा मैदान में एकत्र होंगे। बाद शाम 5 बजे बाजे-गाजे के साथ चुनरी यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए माँ महामाया मंदिर पहुंचेगी जहां पर श्रीमती महिलांग के साथ आयोजन समिति के सदस्य और यात्रा में शामिल नागरिकगणों द्वारा माता को चुनरी चढ़ाई जाएगी। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग और आयोजन समिति के सदस्यों ने चुनरी यात्रा में शहर के नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है। बता दे कि 51 मीटर की चुनरी यात्रा को इस बार 12 वर्ष पूर्ण हो जाएगा। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग द्वारा शुरू की गई इस चुनरी यात्रा की परंपरा को श्रीमती महिलांग के नेतृत्व में आयोजन समिति ने भी जारी रखा है।