नगर के विभिन्न वार्डों में व्याप्त जल संकट की समस्या के निराकरण हेतु आज नगर पालिका सभापति निखिलकांत साहू
कुजूरात्रे महासमुन्द – नगर के विभिन्न वार्डों में व्याप्त जल संकट की समस्या के निराकरण हेतु आज नगर पालिका सभापति निखिलकांत साहू ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे से मुलाकात कर शीघ्र उचित पहल की बात कही। श्री साहू ने नगर जनों द्वारा मिल रहे शिकायतों पर कहा कि अनेक वार्डों में नलों से गंदा पानी आने की शिकायत मिल रही है। इसके अलावा नलों से पानी नहीं निकलने तथा कहीं कहीं धार इतनी पतली आ रही है कि लोगों को बाल्टी भर पानी तक नसीब नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना पालिका का दायित्व है, जिसका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने सीएमओ से कहा कि शीघ्र ही संबंधित क्षेत्रों में मिल रहे शिकायतों का निराकरण कराए। जिससे इस भीषण गर्मी में नगर वासियों को समुचित रूप से शुद्ध जल मिल सके। इस अवसर पर पार्षद देवीचंद राठी भी उपस्थित थे।