रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र मे ग्राम गुरूडीह में शहीद वीरनारायण सिंह ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ
आयोजन समिति के तत्वाधान में चंदन गुलाल लगाकर फूल माला गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया
साहू ने अपने उद्बोधन मे
कहा कि खेल में खिलाड़ी को खेल भावना का ध्यान रखना चाहिए तथा निर्णायक के निर्णय को न्यायाधीश का आदेश मानना चाहिए।
खेल में हार जीत होती रहती है। हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं एक टीम हारती है तो दूसरी जीतती है। हारने वाली टीम को निराश नहीं होकर आगे जीत के लिए प्रयास करने चाहिए,
कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष निखिल साहू,वरिष्ठ नेता रमाकांत ध्रुव,वरिष्ठ नेता प्रीतम पटेल,वरिष्ठ नेता धनजी ध्रुव, युवा नेता नारायण पटेल, युवा नेता बिट्टू साहू, सुरेश,महेश,जितेश, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन व खिलाड़ी उपस्थित रहे
