रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुन्द प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय शाखा उपकार भवन में संस्थान के मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष एवं इन्दौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई की 10वीं पुन्य स्मृति दिवस मनाईं गई, इस अवसर पर संस्थान के मीडिया प्रभाग द्वारा राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर मीडिया परिसंवाद एवं पत्रकार सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किए, जिसमें झलप पिथोरा बागबाहरा से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडया के सममानिय पत्रकार बंधुओं ने शिरकत किया , कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने अतिथियों में विशिष्ट अतिथि भ्राता पीयूष ताडेय जी सहायक प्राध्यापक हिंदी (बागबाहरा )बहन संध्या चन्द्राकार प्रोफेसर अम्बिकापुर , राजयोग शिक्षिका ब्रम्हा कुमारी तोमेशवरी दीदी पिथौरा, रत्नेश सोनी प्रेस क्लब अध्यक्ष( महासमुंद )एवं सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रीती दीदी उपस्थित रहे , कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्मृति के साथ किया गया, ब्रम्हा कुमारी बहनों ने अतिथियों का पुष्प गुलदस्ते के साथ स्वागत और अभिवादन किया , इस कार्यक्रम में पधारें हुए समस्त अतिथियों और इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सदस्यों को ईश्वरीय सौगात एवं ईश्वरीय प्रशाद वितरण किया गया सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रीती दीदी ने सभी को राष्ट्रीय मीडिया कान्फ्रेंस में भाग लेने माउंट आबू चलने ईश्वरीय निमंत्रण दिया और अन्त में सभी ने ओम प्रकाश भाई जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर ब्रम्हा भोजन स्विकार किया
