पूर्व विधायक भोजराज नाग का राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के खुशी में हिंदू संगठनों एवं ग्राम वासियों नें किया जोरदार स्वागत
पूर्व विधायक भोजराज नाग के अयोध्या जाने एवं राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के खुशी में सनातन धर्म हिंदू संगठनों एवं ग्राम वासियों नें किया जोरदार स्वागत.कांकेर/पावन धरा अयोध्या से रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण हिंदुत्व के ध्वज धारक पूर्व विधायक भोजराज नाग जी को मिलाआज बस्तर विकास प्राधिकारण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं अंतागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायकभोजराज नाग परलकोट अंचल में एक दिवसीय प्रवास पर थे राममंदिर अयोध्या में कांकेर जिले से पूर्व विधायक भोजराज नाग को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किये जाने से हिंदू वर्ग के तमाम संगठन में जमकर खुशी देखने को मिला इस बीच पखांजूर में समस्त हिन्दू संगठनों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संघ के कार्यकर्ता शिशु मंदिर में जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूर्व विधायक भोजराज का जमकर स्वागत किये उसके पश्चात पखांजूर विश्राम गृह में भाजपा पखांजूर कापसी मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए शुभकामनाए बधाई दिए इस दौरान परलकोट प्रवास से लौटते समय ग्राम बड़गाव के गांधी चौक में भी ग्राम वासियों नें भोजराज नाग का महिला वर्ग एवं युवाओ नें नाग जी का तिलक लगाकर एवं हार पहनाकर अभिनंदन किया वहीँ भोजराज नाग के राममंदिर जाने की खुशी में मिठाई बांटी शुभकामनाएं दीं इस बीच उनके स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी भाजपा श्रीमती मोनिका शाह पखांजूर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल युवा मोर्चा*मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पुल्टु कुंडू कापसी मंडल उपाध्यक्ष खोकन ताल्लुकदार युवा मोर्चा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य कार्तिक विश्वाश सांसद प्रतिनिधि गणेश साह मिथुन गाइन सुकांत विश्वाश स्वपन तरफदार निर्मला दास चितरंजन मंडल अशित व्यापारी रोशन बढ़ाई मानस दास सहित बड़ी संख्या में भाजपा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे वहीं ग्राम बड़गांव में जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नोहर सिंह उसेंडी पूर्व उपसरपंच अमृत लाल नाग बड़गाव उप सरपंच करण सिंह अग्रवाल राकेश जायसवाल रितेश जायसवाल किशोर साहू, सांवत साहू, अनूप,अलोक जायसवाल आदर्श जायसवाल मीरा जायसवाल पिंकी जायसवाल मंजू जायसवाल सचिन जायसवाल सागर जायसवाल मौजूद थे