छत्तीसगढ़
आर.आई रिश्वत लेता गिरफ्तार, कोंडागाँव के बाद बिलासपुर में
कुंजूरात्रे बिलासपुर। बिलासपुर राजस्व विभाग एक बार फिर दागदार, बिलासपुर तहसील मतलब भ्रष्टाचार का प्रायवाची कह दीजिये, जहाँ आज भी रिश्वत लेने की परम्परा पूरी तरह से कायम है,यही कारण है की बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है।चाहे वह एक रूपये हो या फिर हजारो में या फिर लाखो में क्योंकि आज के समय में एक ट्रेंड चला आ रहा की बिना पैसो के कोई काम नहीं। करना है।दरअसल, हम आपको तहसील कार्यालय की बात बता रहे है, जिसमे आज जुना बिलसपुर का एक रिश्वतखोर आर.आई संतोष देवांगन एक लाख नगदी रकम लेते हुए पकड़ाया है जिसे कोई और नहीं बल्कि ACB की टीम ने पकड़ा है। आर.आई रिश्वत लेता गिरफ्तार, कोंडागाँव के बाद बिलासपुर में