छत्तीसगढ़

केंद्र से मिला पत्र.क्षेत्रीय कार्यकाल के अधिकारी महासमुंद आकर बायपास वस्तु स्थिति की जानकारी

कुंजूरात्रे महासमुंद केंद्रीय सड़क परिवहन कार्यालय से मिले पत्र में नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग को महासमुंद बायपास मार्ग निर्माण के सबंध में सम्पूर्ण जानकारी क्षेत्रिय कार्यालय के अधिकारीयो द्वारा आगामी समय मे महासमुंद पहुँचने पर देने को कहाँ गया है l

नपा अध्यक्ष श्रीमति महिलांग ने कहा कि विगत दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के दिल्ली आवास पर मिलकर महासमुंद बायपास अभाव में जनमानस को हो रहे परेशानियों व जानलेवा दुर्घटनाओं के बारे में चर्चा कर बायपास निर्माण का माँग पत्र सौप कर उक्त समस्या के निरावरण के लिए शीघ्र निर्माण कार्यवाही प्रारंभ किए जाने का निवेदन किया था l

उसी तारतम्य में विगत दिवस केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग के सचिव व सड़क निर्माण सलाहकार समिति के सदस्य बाला साहब ढेग जी का पत्र प्राप्त हुआ l पत्र में उन्होंने अपने राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्रिय कार्यालय के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बायपास निर्माण के लिए आवश्यक बिंदुवार चर्चा नपा अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों से करें व मार्ग निर्माण के सबंध में मांगी गई आवश्यक जानकारी शीघ्र राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली को अवगत कराएं l

श्रीमती महिलांग ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने महासमुंद बायपास जैसी विकराल जनसमस्या को संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीयो को बिंदुवार स्थिति से अवगत कराने को कहाँ l

श्रीमती महिलांग ने आशा व्यक्त की क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों की टीम महासमुंद आकर जनप्रतिनिधियों से मिलकर चर्चा करेगी व आने वाले दिनों में महासमुंद वासियो का बायपास निर्माण का सपना शीघ्र क्रियान्वयन की ओर अग्रसर होगा l

जारीकर्ता श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग अध्यक्ष महासमुंद नपा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button