छत्तीसगढ़

ग्लोबल वार्मिंग में कमी लाने पौधरोपण है आवश्यक, सभी एक पौधा जरूर रोपे

कुंजूरात्रे महासमुंद एक ओर लोग अपनी जरूरतों के लिए हरे-भरे पेड़ो की कटाई कर रहे है वही दूसरी ओर महासमुंद नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग पर्यावरण सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए मृत वृक्षों के स्थान पर नए पौधे रोपित कर रही है। गत दिनों शहर के बीटीआई मार्ग स्थित श्री गुरु गोविंद सिंघ उद्यान में बारिश और तूफान से एक विशालकाय वृक्ष धराशाई हो गया। उक्त धराशाई पेड़ के स्थान पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने मंगलवार को नया पौधा रोपित किया। श्रीमती महिलांग के नेतृत्व में पालिका के पार्षदगण और अन्य ने उक्त वृक्ष के स्थान पर उक्त उद्यान में सघन पौधरोपण किया। श्रीमती महिलांग ने कहा जिस हिसाब से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है उसे देखते हुए हमारी आने वाली पीढ़ी को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे बचने के लिए केवल एक ही उपाय है पौधरोपण करना और रोपित पौधों के वृक्ष बनने तक पूरी तरह से देखभाल करना। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पार्षद श्रीमती मीना वर्मा, पूर्व पार्षद कपिल साहू, नपाध्यक्ष सहियोगी नीरज परोहा, युवा नेता अरिश अनवर और पालिका के जल शाखा प्रभारी सीताराम चेलक मौजूद रहें।

महासमुंद। मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने सोमवार को अपने कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी विकास कार्यों पृथक-पृथक समीक्षा की। इसके साथ छोटी बड़ी नाली सहित अन्य नालों में बारिश में जलभराव की संभावित समस्या का समय रहते निराकरण करने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने एसएलआरएम सेटंरो की व्यवस्था और रखरखाव को बेहतर बनाने तथा वृहद रूप से वृक्षारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। पीएम आवासों के बचे हुए कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने कहा।काम में लापरवाही पर दिखाई सख्ती।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने कहा है कि विगत माह पूर्व नगर पालिका के अलग अलग-अलग शाखा के कर्मचारियों को एक-एक वार्ड में सफाई, जलनिकासी और अन्य विकास कार्यों की स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देनी की व्यवस्था बनाई गई है। जिन कर्मियों द्वारा उक्त कार्य मे रूचि नहीं ले रहें ऐसे कर्मियों को कारण बताओ नोटीस जारी कर जवाब देने कहा गया हैं। समीक्षा बैठक में उपअभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, जल प्रभारी सिताराम चेलक, स्थापना प्रभारी करण यादव, द्रुर्गेश कुंजेकार, जितेन्द्र महंती, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, समन्वयक नीतू प्रधान, लोकरंजन साहू मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button