सर्वधर्म समभाव का उद्देश्य लेकर नपा अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन
कुंजूरात्रे महासमुंद कांग्रेस सांसद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की छवि भारतीय जनता पार्टी द्वारा गलत रूप से पेश करने व उनके बयानों को तोड़ मरोड़ प्रचारित करने के खिलाफ स्थानीय नेहरू चौक में चारो धर्मो के प्रतीकों को लेकर प्रदर्शन किया l प्रदर्शन में कांग्रेस जनों ने वर्तमान विपक्ष के नेता के पक्ष में नारेबाजी की व भाजपा के ऐसे गलत प्रयासों की निंदा l
नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने उपस्थित जनों से कहा कि …लोकतंत्र में ऐसी पहली घटना है जिसमे विपक्ष के नेता की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया गया है l विचारों की लड़ाई को छोड़ भाजपा निजी बयानों को गलत रूप से पेश कर एक धर्म विरोधी होने का प्रचार कर रही है जबकि वास्तविकता में श्री गांधी सभी धर्मों के सम्मान की बाते पूर्व में भी कह चुके है l धरना प्रारंभ से पूर्व नेहरू जी की मूर्ति में पुष्प गुच्छ अर्पित नपा अध्यक्ष द्वारा किया गया l
उक्त धरना में…गुरमीत चावल अनवर हुसैन तुलसी साहू राजू साहू प्रकाश आजमानी नितेन्द्र बेनर्जी ,अजय थवाईत टोमन कागजी निरंजना चन्द्राकर माया पांडे भूमिका धुव दशोदा धुव ईशा टंडन मानकुंवर सोनम रामटेके एरिश अनवर सोहेल खान मोनू खनूजा कुणाल रंगारी संघनजोत सिंह भोला चंद्राकर नथिला सोना , विवेक चंद्राकर राहुल आवडे..आदि अनेक संख्या में कांग्रेस जहासिल