छत्तीसगढ़
सभी ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने मिलकर दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया
।
कुजूरात्रे-महासमुन्द अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संगठन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र उपकार भवन नयापारा में संस्थान की मुख्य प्रशासिका रहीं राज योगिनी दादी हृदय मोहिनी जी तृतीय पुण्य स्मृति दिवस मनाई गई , सभी ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने मिलकर दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया, और विशेष दादी जी के नाम प्यारे शिव बाबा को भोग स्वीकार कराया , दादी जी इस आध्यात्मिक संगठन की आधारस्तम्भ थी, सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रीति बहन ने बताया कि दादी जी अनुशासन और दिव्यता की साक्षात फरिशता थी ,1929 को जन्मी और 10 वर्ष की छोटी सी आयु में इस संस्थान से जुड़कर देश-विदेश का भ्रमण कर लाखों आत्माओं को परमात्मा शिव के अवतरण का सन्देश देकर उनका जीवन सुख शांति से सम्पन्न बनाया