मानसिक स्वास्थ्य के टीम ने किया ब्लड डोनेशन.
कुंजूरात्रे महासमुंददिनांक 4 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल महासमुन्द, स्पर्श क्लीनिक के टीम द्वारा जरूरत मंद लोगो के निःस्वार्थ मानव सेवा हेतु यह कार्य किया गया. इसी लिए इस नेक कार्य को रक्त दान महादान भी कहा जाता है. इन टीम के द्वारा जब भी किसी व्यक्ति को या समाज को ब्लड की जरूरत रहने पर समय समय पर ब्लड डोनेशन करते है. समय समय पर अस्पताल में भी ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाया जाता है. इस टीम ने अभी तक 6 से 7 बार किये है, इनमें से एक प्रथम बार अपना ब्लड डोनेट किया गया, रक्त दाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, टेकलाल नायक, गौतम यादव के द्वारा रक्त दान किया गया , इस गया ब्लड डोनेशन के लिए भी मानसिक रूप से तैयार करने की आवश्यकता पड़ती है, इस कार्यक्रम में रामगोपाल खूंटे पी एस डब्लू, विजय भान, सुनील साहू ब्लड काऊंसलर, दुर्गेश नंदनी साहू स्टॉफ नर्स,गौतम यादव, देवकुमार ड़ड़सेना, के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.