कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद -जीओ और जीने दो के संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती के एक दिन पूर्व विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर पुज्य जैन संघ के द्वारा लोहिया चौक में आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के दिनेश बंजारे,दाऊ विजय बंजारे,रेखराज बघेल ने जैन मुनि प.पु. विशुद्ध सागर म.सा. एवं प.पु. जीवर्धन म.सा भेंट कर अध्यात्मिक ज्ञान लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।साथ ही समाज द्वारा नशा उन्मूलन एवं सात्विक आहार विचार के साथ सतनाम संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्य की जानकारी साझा किया।जिस पर मुनियों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए सत्य अहिंसा प्रेम के मार्ग पर अडिग रहने की बात कही। श्री जैन संघ द्वारा पदाधिकारियों को नवकार मंत्र लिखित मोमेंटो भेंट किया।