छत्तीसगढ़

राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा ने सेमरहा हादसा पीड़ित आदिवासी गाँव को दोना-पत्तल लघु उद्योग मशीन गाँव के संपत्ति के रूप में किया शुभारम्भ पीड़ितों के बच्चों की पढाई,बुजुर्गों का उपचार,विकलांग,बुजुर्गों के भोजन की व्यवस्था कमाई से हो- दुबे

कुंजूरात्रे महासमुंदि तम्बर 2024। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखंड स्थित वनांचल के आदिवासी ग्राम सेमरहा( कुई कुकदुर्)के वनावसी तेंदूपत्ता तोड़ने वाहपानी के जंगल गए थे।जो दिल दहलाने वाली घटना था जिसमे 19 लोगो की मौत हो गया था । बहुत से बच्चो ने अपने माता पिता को खो दिया है जिनके मदद के लिए राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने आगे आया और लगातार सेमरहा गांव का दौरा करते हुए सम्पूर्ण गाँव को गोद लेकर उन पीड़ित परिवारों का आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की पहल में कार्य योजना तैयार किया गया।राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने ग्रामीणों के मांग और बाजार की उपलब्धता के आधार पर पीड़ित परिवार को रोजगार के लिए दोना -पत्तल बनाने की उच्च स्तरीय मशीन ग्रामीणों की उपस्थिति में अपने घोषणा के अनुरूप आज गणेश चतुर्थी को शुभारम्भ कर गाँव के संपत्ति के रूप में समर्पित किया। इसके पूर्व किसान मोर्चा ने लघु उद्योग को संचालन करने के लिए ” भगवान बिरसा मुंडा वन कृषि आधारित उत्पादन समिति ” का गठन किया। इसके लिए गाँव के पढ़े लिखे बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिलाया गया। जिससे मशीन से उच्च गुणवत्ता युक्त दोना- पत्तल बनाने में कामयाबी मिले। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने समिती के सदस्यों और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि जो घटना घटित हुआ है उसकी तो भरपाई नहीं किया जा सकता।लेकिन उनके दुख में शामिल होकर मदद करने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। समिति के सदस्यों को उन्होंने कहा कि उक्त निर्माण कार्य से जो भी लाभांश होगा उसे गांव के छोटे-छोटे बच्चो की पढ़ाई लिखाई,बुजुर्गों के उपचार, विकलांग,बुजुर्गों के भोजन की व्यवस्था में सहयोग करते हुए व्यय करना और आप लोगो के कार्य में लगातार सफलता प्राप्त हो जिससे आगे हमारा पूरा टीम आगे सहयोग करता रहेगा और समय- समय पर देखरेख करता रहेगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी किसानों मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,प्रदेश किसान नेता वेगेद्र सोनवेर, बृजबिहारी साहू,छन्नूलाल साहू, गोवर्धन वर्मा,रघुनंदन साहू,कबीरधाम जिला अध्यक्ष महेंद्र कौशिक,बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष जगदम्बिका साहू, कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर कौशिक, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर राम सिन्हा,कबीरधाम जिले के किसान नेता शुभकरण साहू,भगत वर्मा,शिव कौशिक,शिव साहू रामदास पटेल, राधेश्याम,योगेश्वर शर्मा,करण सिंह, समिति के दुर्गेश धुर्वे,रतन धुर्वे सैकड़ो आदिवासी किसान मजदूर उपस्थित थे। अशोक कश्यप कार्यलय सचिव

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button