मेन्टल हेल्थ कैम्प सीएचसी पिथौरा में आयोजन किया गया.
।महासमुंद! दिनांक 19 फरवरी 2024 क़ो नेशनल हेल्थ प्रोग्राम के तहत नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम पर फिक्स डे मेन्टल हेल्थ कैम्प सीएचसी पिथौरा में जिला महासमुन्द में आयोजित किया गया डॉ पी कुदेशिया सीएमएचओ, श्री मती नीलू घृतलहरे डीपीएम एनएचम और डॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से 17 पेसेंट को डाइग्नोसिस किया गया, साथ ही टोबेको यूजर्स को भी फ्री मेडिसिन के साथ सायकोसोशल इंटेर्वेसन प्रोग्राम किया गया. सभी को रेगुलर मेडिसिन लेने, सुईसाइड वार्निंग साइन, आपसी समन्वय स्थापित करने, तनाव प्रबंधन के लिए योगा, ध्यान , नियमित व्यायाम करने की सलाह दिया गया, साथ ही परिजनों को पेसेंट का ख्याल रखने व देखभाल करने को कहा गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा बीएमओ डॉ बी बी कोसरिया , बीपीएम जयकांत विश्वकर्मा एवं समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा. शिविर में मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लिनिक से श्री रामगोपाल खूंटे सेकेट्रिक सोसल वर्कर , मेघा ताम्रकार मनोवैज्ञानिक, तम्बाकू नियंत्रण , गौतम यादव केस रजिस्ट्री असिस्टेंट टीम उपस्थित थे.