नौकरी दिलाने के नाम पर 5,09,000 रूपये की ठगी करने वाला 01 आरोपी महासमुन्द पुलिस की गिरफ्त में।
बाबू के पद में नौकरी दिलाने के नाम पर किया था धोखाधड़ी
।कुंजूरात्रे महासमुंद घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कुंजमणी साहू पिता हेमलाल साहू साकिन अनवरपुर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन पर आरोपीगण छत्तू राम नंद एवं राय सिंग लोहार द्वारा बाबू के पद में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी को धोखा देकर विभिन्न किश्तों में आवेदक से फोन-पे एवं बैंक खाता तथा नगदी से कुल रकम 5,09000/ रूपये को प्रार्थी से धोखाधडी करना पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलीस की टीम के द्वारा आरोपी के गृह ग्राम में जाकर पतासाजी कर आरोपी के घर में दबिश दिया गया जहा एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) छत्तू राम नंद पिता प्रतीत नंद उम्र 58 साल साकिन दर्रा थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार जिसे गिरफ्तार कर थाना बागबाहरा में अपराध धारा 420, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।