छत्तीसगढ़
आबकारी एक्ट के तहत दो अलग अलग प्रकरण में कार्यवाही की गई
संपूर्ण कार्यवाही चौकी भंवरपुर पुलिस द्वारा किया गया है।
।महासमुन्द दिनांक 13/02/24 को चौकी भंवरपुर थाना बसना सब डिविज़न सरायपाली से 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दो अलग अलग प्रकरण में कार्यवाही की गई है | नाम आरोपी 1. अमृतलाल निषाद पिता लकेश्वर निषाद उम्र 38 साल साकिन बेरकेल चौकी भंवरपुर जिला महासमुंद घटनास्थल – ग्राम बरेकेल जाने वाला रोड पीपल पेड़ के पास चौकी भंवरपुर मशरूका — एक 10 लीटर वाली सफेद जरीकेन में भरा 06 लीटर हाथ भट्टी महुआ कीमती 1200 रुपए नाम आरोपी 2. जगन्नाथ देवांगन पिता भागीरथी देवांगन उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम व चौकी भंवरपुर घटनास्थल – संवरापारा पीपल पेड़ के नीचे भंवरपुर मशरूका – एक 10 लीटर वाले जरकिन में भरी 06 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1200 रुपए संपूर्ण कार्यवाही चौकी भंवरपुर पुलिस द्वारा किया गया है।